ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
रेंगाखार जलाशय नहर की जर्जर हालत किसान परेशान

@apnews कवर्धा रेंगाखार :रेंगाखार जलाशय नहर की जर्जर हालत किसान परेशान
रेंगाखार जलाशय जो की किसानों के लिए एक संजीवनी बूटी की तरह है किसान धान का फसल लेने के बाद एक वैकल्पिक व्यवस्था रेंगाखार जलाशय के भरोसे चना गेहूं की बुवाई की तैयारी में जुट जाता है चुकीं वर्तमान समय में नहर टूट चुका है जिससे पानी किसानों के खेत खलिहानों तक नहीं पहुंच पा रहा है जिससे किसानों को फसल की तैयारी करने में असमंजस की स्थिति बनी हुई है यदि यह समय पर नहीं बनाया गया तो किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। नहर कुछ महीने पहले इसे बनाया गया था पर खराब निर्माण के वजह से पुनः नहर टूट गया है।
रेंगाखार से विकाश अग्रवाल की रिपोर्ट