ChhattisgarhKabirdham
रेंगाखार कांगेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा अध्यक्षो को कमेटी के समस्त जनो द्वारा माल्यार्पण किया गया

@apnews कवर्धा रेंगाखर 25.08.2020 : कांग्रेस कमेटी रेंगाखार कला कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ताओ की गरिमामय उपस्थिति में मीटिंग सम्मेलन आहूत की गई ब्लाक के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महोदय जी आदरणीय प्रभाती मरकाम के सानिध्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु श्री संतोष धरमगढ़े भेलवाटोला एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद हेतु श्री मुकेश जाट धवाईपानी सर्वसम्मति से नियुक्त प्रदान की साथ ही नवनियुक्ति जिला अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कबीरधाम तानसेन चौधरी एवं दोनों ब्लॉक अध्यक्षो को कमेटी के समस्त जनो द्वारा माल्यार्पण किया गया।
@Apnews प्रतिनिधि विकास अग्रवाल