Bussiness
रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 73.89 प्रति डॉलर पर बंद
आज के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.75 का ऊपरी स्तर दर्ज किया हालांकि गिरावट हावी होने पर रुपया 73.96 के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं डॉलर सूचकांक आज के कारोबार के दौरान 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 94.42 के स्तर पर पहुंच गया।