World
रिपब्लिकन के गढ़ जॉर्जिया में ट्रंप को पछाड़ बाइडेन निकले आगे, अब फिर से होगी वोटों की गिनती

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन जॉर्जिया प्रांत में मतगणना में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रपं से आगे हो गए हैं। इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही हैं कि जॉर्जिया में वोटों का अंतर कम होने से गिनती दोबारा की जाएगी।