Bussiness
News Ad Slider
रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंचा शेयर बाजार, नवंबर में अबतक 5% से ज्यादा उठ चुका है सेंसेक्स

अक्तूबर अंत में सेंसेक्स 39614 पर बंद हुआ था और आज दिन के कारोबार में 41872 की ऊंचाई को छुआ है। फिलहाल 500 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त के साथ 41850 के करीब कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी ने आज 12257 की उंचाई को छुआ है और फिलहाल 130 प्वाइंट की तेजी के साथ 12250 पर कारोबार कर रहा है।




