रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या करने वाले अपराधियो को कड़ी सजा देने के लिए, राष्ट्रपति के नाम बजरंगदल बोड़ला प्रखंड ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन


बोड़ला। 14 फरवरी रविवार के दिन बजरंग दल ने दिल्ली में हुए बजरंगदल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा जो कि राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण के लिए घर घर जाकर निधि समपर्ण कर रहा था जिसे मुस्लिम जेहादियों के द्वारा राम का नाम लेने पर निर्मम हत्या कर दिया उन अपराधियों को कड़ी सजा देने साथ ही साथ दिल्ली में आये दिन हो रहे हिन्दू युवकों हत्या हिन्दू धार्मिक संगठन के विरुद्ध एक बड़ी साजिश नजर आ रहा है जिस पर प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार से कोई भी कार्यवाही नही किया जा रहा है जिसे लेकर बोड़ला प्रखण्ड बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते समय दुर्गेश वर्मा संयोजक बोड़ला प्रखण्ड,वेद साहू ,अजित पाठक, सदीप गुप्ता,लव निरमलकर,चंदन मानिकपुरी,चुरावन साहू,रूपेश भट्ट,नितेश,किरण,शिवम,यश कुमार,अमन पाली,लव निर्मलकर,नन्दलाल उइके,मोहित सोनवानी,शैलेन्द्र मानिकपुरी,रामभरोस यादव,आंनद, ओम,बबलू सहित बड़ी संख्या में बजरंगदल बोड़ला प्रखण्ड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।