राहुल गांधी पर निर्मला सीतारमण ने साधा निशाना, कहा- मजदूरों के साथ सिर्फ बैठने से काम नहीं चलेगा


Image Source : INDIA TV
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मजदूरों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैठने को ड्रामेबाजी बताते हुए कहा कि मजदूरों का समय बर्बाद करने से बात नहीं बनेगी। बता दें कि राहुल गांधी लगातार सरकार को प्रवासी मजदूरों को लेकर घेर रहे हैं। इसी को लेकर निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को मजदूरों के साथ पैदल चलना चाहिए था इतना ही नहीं उन्हें कम से कम मजदूरों का सामना भी उठाना चाहिए था। सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों के मसले पर जिम्मेदारी से बोलें।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर कांग्रेस प्रवासी मजदूरों को लेकर इतना ही चिंतित है तो कांग्रेस शासित राज्य और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलवाएं ताकि मजदूर आसानी से अपने घर पहुंच सकें। राहुल गांधी सड़क पर मजदूरों का समय बर्बाद कर रहे हैं।
देखिए वीडियो