राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंडरिया द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर घर-घर पहुँच कर केशव गौशाला रोहरा के गोबर से निर्मिति दिया,तेल व बत्ती दी गई।

@apnews कवर्धा पंडरिया:एक दीप,शहीदों के नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंडरिया द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर घर-घर पहुँच कर केशव गौशाला रोहरा के गोबर से निर्मिति दिया,तेल व बत्ती दी गई।

हमारे सुरक्षा व राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों जिनके कारण आज हम अपने परिवार के साथ सुरक्षित त्योहार मना पाते है,ऐसे वीर बलिदानी शहीदो के याद में उनको सच्ची श्रधांजलि देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने “एक दिया शहीदो के नाम” से पंडरिया नगर के वार्ड 13 नवापारा, वार्ड 11 व ग्राम पंचायत रौहा में कॉलेज के पीछे पिछड़ी बस्ती के घर में दीप दान कर दीप जलाने की अपील की

मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के खंड कार्यवाह रघुनंदन गुप्ता, जिला सहप्रचार प्रमुख प्रियेश शुक्ला, विश्व हिन्दू एकता संगठन के जिला संयोजक सुमित तिवारी, मृगेद्र राजपूत,आदर्श श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, भव्य यादव उपस्थित रहे



