राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक का सहसपुर लोहारा में हुआ आगमन


सहसपुर लोहारा : शासकीय गजानन माधव मुक्तिबोध महाविद्यालय सहसपुर लोहारा में शनिवार को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक श्री आर.पी.अग्रवाल का आगमन हुआ श्री अग्रवाल ने लोहारा महाविद्यालय में पहुंचकर “बी” एवं “सी”प्रमाण पत्र हेतु प्रात्र रासेयो स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरण किया कार्यक्रम में श्री अग्रवाल जी के साथ श्रीमती के.एस.परिहार जिला संगठक कवर्धा, बेमेतरा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं श्रीमती प्रेमा कुमारी कुजूर कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, श्री एम.डी.मिरी प्राध्यापक
वाणिज्य मंचस्त थे।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक ओंकार सिंह राजपूत ने किया मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं राजकीय गीत गायन से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सराहा साथ ही उन्होंने सकारात्मक एवं नकारात्मक सोच पर प्रकाश डाला राष्ट्रीय सेवा योजना को व्यक्तित्व के विकास का एक माध्यम बता कर उन्होंने अपनी वाणी को विराम दिया, तत्पश्चात श्रीमती परिहार ने स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया उन्होंने प्रत्येक स्वयंसेवकों के अलग अलग गुणों से श्री अग्रवाल को अवगत कराया कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कुजूर ने स्वयंसेवकों के द्वारा किए गए कार्यों का विवरण अपने उद्बोधन में रखा कार्यक्रम के अंत में श्री मिरी ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की, स्वयंसेवक सोमिल श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम समन्वयक श्री अग्रवाल सर के आगमन की खबर सुनकर ही स्वयंसेवकों में अत्यधिक उत्साह था उन्होंने श्री अग्रवाल के स्वागत के लिए 2 दिन पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। महाविद्यालय के इंद्रकुमार कुंभकार,मुकेश साहू,एवं बिंदेश्वरी धुर्वे को”सी”प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। सोमिल श्रीवास्तव,नकुल साहू, शिवराम कुंभकार, जागृत बंजारे,दिवाकर वर्मा,चेतन पटेल,भागीलाल साहू,कु.नीरु पटेल,कु.गायत्री कंडरा, ठमेश्वर साहू, योगेंद्र धुर्वे,तिलंजन दास,मिथलेश साहू सहित कुल 14 स्वयंसेवकों को “बी” प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।