राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दी श्रधांजलि


पंडरिया । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 73 वे पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया ने नगर के गाँधी प्रतिमा पर जा कर पुष्प अर्पित किया व दो मिनट मौन रख कर बापू के जीवन पर प्रकाश डाला गया संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि गाँधी जी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित किया और उनकी विचार आज हम सब को प्रेरणा देता बापू के मार्ग पर चल कर ही हम सब एकता के सूत्र में बंधे हुए है गांधी जी जीवन मे प्रकाश डालते हुए युवा कांग्रेस जिला महासचिव मनीष शर्मा ने कहा कि बापू आज हमारे बीच नही है पर उनकी विचारधारा हमारे साथ है बापू ने हमे हमेशा अहिंसा का पाठ पढ़ाया है और कांग्रेस हमेशा बापू के मार्ग पर ही चलती है
संगोष्ठी कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेलाल भस्कार रामकुमार ठाकुर गौतम शर्मा गुरुदत्त शर्मा दिनेश कोशरिया राजेन्द्र यादव प्रशांत ठाकुर रामकुमार टंडन किसान किसान के ब्लॉक अध्यक्ष खोवाराम भस्कार पार्षद ममता नीलू शर्मा एल्डरमेन अतुल बरगाह अकबर खान पार्षद प्रतिनिधि चंद्रभान टंडन लक्ष्मण राय पूर्व पार्षद सुनील ठाकुर विनोद यादव रामकुमार साहू युवा नेता सुजीत कुम्भकार जसपाल सलूजा अशोक शर्मा छेड़ी जायसवाल आशीष तिवारी रवि मानिकपुरी वैभव ठाकुर सोनू यादव बाली नरेश धुलिया शादिल खान आशु साहू दीपेश बगानी मनहरण दुर्गेश कुम्भकार संदीप साहू दीपक साहू सुभाष यादव भूपेंद्र मरावी पिलेश यादव सोनू साहू परमेश्वर गोलू यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
