रायपुर के मेकाहारा अस्पताल की स्टाफ नर्स दंपत्ति ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर की धोखाधड़ी, रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की धरपकड़ में जुटी पुलिस


रायपुर, 21 सितंबर 2020 । राजधानी रायपुर में कोरोना वैक्सीन के नाम पर बड़ा रैकेट चला कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामला छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में मेकाहारा का है जहां स्टाफ नर्स दीपा सोनी ने कटोरा तालाब निवासी एक दंपत्ती को कोरोना पॉजिटिव आने पर फोन कर कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कही।
जब कोरोना पॉजिटिव महिला मेकाहारा पहुंची तो दीपा ने अपने पति राकेश चंद को बुलाया, उन्होंने महिला को कोरोना वैक्सीन के नाम पर इंजेक्शन लगाई और 11 हज़ार रुपयों की मांग की जिस पर महिला द्वारा पैसे नहीं होने पर 3000 रुपये ही दिए गए, बाकी शाम में देने की बात कहते हुए वहां से लौट आयी।
शाम में देवेंद्र नगर निवासी राकेश चंद ने बचे हुए पैसों की मांग की तो महिला के पति ने अपने परिचित डॉक्टर व दोस्तों से इसके बारे में पूछा जो कि साफ तौर पर उन्होंने फर्जीवाड़े का शक जताया। महिला के पति ने राकेश को पैसे देने के बहाने बुलाकर उसे पकड़कर सिविल लाइन थाना लेकर गए जिसके बाद अब पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की भी धरपकड़ के लिए जांच में जुटी है।