ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
राममंदिर जनजागरण हेतु दिनांक 20 जनवरी दिन -बुधवार को भव्य बाईक रैली निकाला गया है।

पंडरिया :जय जय श्री राम
राममंदिर जनजागरण हेतु दिनांक 20 जनवरी दिन -बुधवार को भव्य बाईक रैली निकाला गया है पलानसरी से सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से होते हुए संडी और अंधियारखोर लालपुर जंगलपुर , पिपरमाटी , भगतपुर, रुसे , सोंढा , सोनपुर ,मोंहगांव , होते हुए रैतापारा महामाया मंदिर में बाईक रैली के समापन किया गया है।
पंडरिया .राममंदिर निर्माण समर्पण अभियान विकासखंड पंडरिया।