रामकृष्ण साहू ने की स्व. झामसिंह के परिवार से की मुलाकात


कवर्धा। जिलापंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 कबीरधाम सदस्य एवं जिला साहू संघ कबीरधाम उपाध्यक्ष श्री रामकृष्ण साहू जी (भाजपा) ने बोडला विकासखण्ड के ग्राम बालसमुंद में स्वर्गीय श्री झामसिंह के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने परिजनों से चर्चा कर सांत्वना प्रकट की, एवं दिंवगत झामसिंह के बेटी हिना, पुत्र नरेन्द्र सिंह, खिलेन्द्र धुर्वें का हालचाल भी जाना। श्री रामकृष्ण साहू जी ने दिवंगत झामसिंह की पत्नी को आर्थिक मदद करते हुए अपने जिलापंचायत सदस्य के तौर पर मिलने वाली राशि में से एक महीने का वेतन प्रदान कर भविष्य में होने वाली परेशानियों में परिजन के मदद हेतु आश्वासन भी दिया। श्री रामकृष्ण साहू के साथ मंगलू पोर्ते जी (अध्यक्ष रेंगाखर मण्डल भाजपा),अशोक पटेल (जनपद सदस्य लोहारा), तिजल मेरावी (पूर्व जनपद सदस्य प्रत्याशी लूप), जगदीश साहू, सुखदेव धुर्वे,ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी समाज, लोकचंद् साहू, ग्राम सरपंच एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।