ChhattisgarhRaipur

राज्य पुलिस अकादमी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर शारीरिक दक्षता उन्नयन शिविर का आयोजन

रायपुर : राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को पुलिस एवं अन्य बलों में भर्ती के दृष्टिगत 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शारीरिक दक्षता उन्नयन शिविर का आयोजन सीआईएटी स्कूल चंदखुरी के ग्राउण्ड में किया जा रहा है। इस शिविर का उद्घाटन प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी द्वारा अकादमी के निदेशक श्री जी.पी. सिंह, उप निदेशक डॉ. श्री संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल तथा आसपास के गांवों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस शिविर में आसपास के 27 गांवों से कुल 89 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे, जिन्हें अकादमी के विशेष प्रशिक्षक दल एवं एनआईएस के कोच श्री सुदर्शन सिंह एवं गणेश लेकाम द्वारा दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक की तकनीकी ज्ञान से अवगत कराकर शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किया जायेगा।
युवा दिवस अवसर पर युवाओं हेतु अकादमी द्वारा किये जा रहे शारीरिक दक्षता उन्नयन शिविर की सराहना करते हुए पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी ने प्रतिभागियों को इस शिविर का लाभ लेकर पूर्ण मनोयोग एवं क्षमता से प्रतिदिन अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया एवं शासन द्वारा प्रशिक्षण के प्रति प्रतिबद्धता से पुलिस का नया स्वरूप तैयार होने की बात कही। प्रतिभागियों को श्री अवस्थी ने आने वाले समय में प्राप्त होने वाले दो अवसरों आरक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिये कमरतोड़ मेहनत करने एवं लक्ष्य प्राप्ति तक नहीं रूकने का प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।
शिविर उद्घाटन सत्र में अकादमी के निदेशक श्री जी.पी. सिंह ने अकादमी द्वारा अपने आसपास के ग्रामीण युवाओं को फोर्स में भर्ती होने की तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिये कृतसंकल्पित होने एवं ग्रामीणों के सतत् विकास हेतु हर सम्भव प्रयास की बात कही। प्रतिभागियों को शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु अकादमी द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे कोच एवं प्रशिक्षक दल का लाभ लेकर आने वाले परीक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ वरियता प्राप्त कर पुलिस विभाग या अन्य यूनिफॉर्म सर्विस में आने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही भर्ती के नाम पर पैरवी एवं पैसे देने की भ्रांति से दूर रहने हेतु कहा। भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसफर रिक्रूटमेंट प्रोसेस (TRP) द्वारा नवीन भर्तियां विभाग में हो रही है, जो पूरी तरह सुरक्षित है। बॉडी एवं बॉडी मशल्स एक्टिवेट करने हेतु प्रतिभागियों को कोच से मार्गदर्शन प्राप्त कर खान-पान का स्तर अच्छा रखने के लिये भी कहा।
अकादमी के उप निदेशक डॉ. श्री संजीव शुक्ला ने राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में इस प्रकार के शिविर के अलावा स्थानीय ग्रामीण युवाओं के लिये पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट एवं कैरियर ओरियेंटेड प्रोग्राम लगातार चलाये जाने की बात कही।


कार्यक्रम उपरांत पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी ने अकादमी में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक 10 वां एवं 11 वां सत्र को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग एवं उत्साह से करने तथा अकादमिक समस्त गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये कहा। प्रशिक्षण उपरांत फील्ड की चुनौतियों के लिये अभी से तैयार होकर परिपक्व बनने पर बल दिया।
शारीरिक दक्षता उन्नयन शिविर में अकादमी के पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती डॉ. संगीता पीटर्स, उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय शर्मा, श्री पीताम्बर गिलहरे, एडीपओ श्री सोहन साहू, श्री संतोष राय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता कृष्णा वर्मा, जनपद पंचायत सदस्य श्री दिनेश ठाकुर, जनप्रतिनिधि श्री रवि धीवर, श्री संतोष साहू, श्री हेमंत कोटराने, श्री महेन्द्र देवांगन, श्री नेहरू डांडे, श्री जीवन लाल एवं अकादमी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page