राजीव भवन में जश्न : मरवाही की जंग जीतने के बाद केके ध्रुव और मंत्री जयसिंह का हुआ भव्य स्वागत, CM भूपेश ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय


रायपुर : मरवाही उपचुनाव (Marwahi By-Election) में प्रचंड मतों से जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है. बुधवार को राजधानी स्थित राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मरवाही चुनाव प्रभारी जयसिंह अग्रवाल और मरवाही के नवनिर्वाचित विधायक केके ध्रुव का भव्य स्वागत हुआ. मंत्री नेताओं ने विधायक केके ध्रुव को मिठाई खिलाकर जीत कि बधाई दी.
सीएम भूपेश बघेल ने मरवाही उपचुनाव में मिली बड़ी जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जोरदार मेहनत का नतीजा है. कार्यकर्ताओं की वजह से ही प्रदेश में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है.

आपको बता दें कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने भाजपा के गंभीर सिंह को तकरीबन 38 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है. जनता कांग्रेस के चुनावी मैदान में नहीं होने के चलते दोनों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल कर सारी अटकलों पर पानी फेर दिया. पहले चरण की वोटों की गिनती शुरू होने के बाद पूरे 21 राउंड तक कांग्रेस ने भाजपा को वापसी का मौका ही नहीं दिया और अंत में प्रचंड मतों से जीत हासिल की.