BIG NewsTrending News
राजस्थान से 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान की आईएसआई के लिए करते थे काम


Image Source : INDIA TV
नई दिल्ली। आज सोमवार को मिलिट्री इंटेलिजेंस और राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले 2 एजेंटों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर से आईएसआई के 2 एजेंट गिरफ्तार किए गए हैं। विकास कुमार (29 साल) चीमन ला (22 साल) नाम के दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए गए हैं। ISI के जासूसों का ऑडियो टेप भी सामने आया है। जासूसों की पाकिस्तानी हैंडलर से बातचीत का ऑडियो टेप सामने आया है।
ऑडियो टेप में पाकिस्तानी हैंडलर सेना के गोला-बारुद की जानकारी मांग रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस अगस्त 2019 से सेना की जासूसी कर रहे थे और सेना की खुफिया जानकारी दे रहे थे।