राजस्थान: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दो प्रत्याशी जीते, भाजपा का एक


Image Source : TWITTER/SACHIN PILOT
जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद परिणाम आ गया है। कांग्रेस पार्टी के दो प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे हैं, वहीं भाजपा को एक सीट मिली है. कांग्रेस को कुल 123 वोट मिले। जिनमें से केसी वेणुगोपाल को 64, नीजर डांगी को 59 वोट मिले हैं। भाजपा की तरफ से राजेंद्र गहलोत चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने 54 वोट मिले हैं।
Congress wins two Rajya Sabha seats from Rajasthan, BJP gets one
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2020
आंध्र: YSRCP ने जीती चारों राज्यसभा सीटें
आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने राज्यसभा की चारों सीटें जीत ली हैं। राज्य के डिप्टी सीएम पिल्ली सुभाष चंद्र बोस, मंत्री मोपीदेवी वेंकटा रमन्ना राव, ए अयोध्या रामी रेड्डी, परीमल नाथवानी ने चुनाव जीता है। टीडीपी के सदस्य वर्ला रमैय्या चुनाव हार गए हैं।