राजस्थान: राज्यपाल से अशोक गहलोत ने की मुलाकात, सौंपी विधायकों की सूची


Image Source : ANI
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से आज शनिवार को मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को विधायकों की सूची सौंपी है। गहलोत ने राज्यपाल को सहयोगी दलों के समर्थन की चिट्ठी भी सौंपी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अशोक गहलोत सरकार के पास 102 विधायकों का समर्थन है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राज्यपाल से करीब 45 मिनट मुलाकात हुई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर भी दोनों के बीच विस्तार से चर्चा हुई है।
#Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot paid a courtesy visit to Governor Kalraj Mishra and briefed him on the efforts being made in the state to fight #COVID19 pandemic. The meet between the two lasted for around 45 minutes. https://t.co/Xi7xvx05KB
— ANI (@ANI) July 18, 2020
राजभवन के प्रवक्ता ने इसे शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से निपटने के लिए उठा जा रहे कदमों की जानकारी राज्यपाल को दी।बता दें कि, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सीएम असोक गलोत के बीच राजस्थान पुलिस SOG की नोटिस के बाद आंतरिक कलह बढ़ गई थी। फिलहाल मामला कोर्ट में पहुंच गया है जहां सोमवार को सुनवाई होगी।

