BIG NewsINDIATrending News

राजस्थान: राज्यपाल से अशोक गहलोत ने की मुलाकात, सौंपी विधायकों की सूची

News Ad Slider
Advertisement
Rajasthan CM Ashok Gehlot meets Governor
Image Source : ANI

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से आज शनिवार को मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को विधायकों की सूची सौंपी है। गहलोत ने राज्यपाल को सहयोगी दलों के समर्थन की चिट्ठी भी सौंपी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अशोक गहलोत सरकार के पास 102 विधायकों का समर्थन है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राज्यपाल से करीब 45 मिनट मुलाकात हुई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर भी दोनों के बीच विस्तार से चर्चा हुई है।

राजभवन के प्रवक्ता ने इसे शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से निपटने के लिए उठा जा रहे कदमों की जानकारी राज्यपाल को दी।बता दें कि, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सीएम असोक गलोत के बीच राजस्थान पुलिस SOG की नोटिस के बाद आंतरिक कलह बढ़ गई थी। फिलहाल मामला कोर्ट में पहुंच गया है जहां सोमवार को सुनवाई होगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page