राजस्थान: यूपी के प्रवासी मजदूरों के लिए प्रियंका गांधी ने किया 500 बसों का बंदोबस्त- सूत्र


Image Source : PTI
जयपुर. कांग्रेस पार्टी प्रवासी मजदूरों की मूवमेंट को बढ़ा मुद्दा बनाने के मूड में लग रही है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के प्रवासी मजदूरों को राजस्थान के विभिन्न जिलों से उनके गृह जनपद ले जाने के लिए 500 बसों का बंदोबस्त किया है। ये बसें यूपी बार्डर पर सुबह तक पहुंच जाएंगी। इससे पहले प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों के लिए हजार बसों का बंदोबस्त करने के लिए कहा था।
Office of Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra has arranged 500 buses from several districts of Rajasthan to take migrant workers of Uttar Pradesh to their home towns. These buses will reach UP state border by tomorrow morning: Sources pic.twitter.com/85WsAw4X93
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2020
राहुल ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात करके उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक गांधी ने शाम के समय सुखेदव विहार इलाके के फ्लाईआवेर के निकट मजदूरों से मुलाकात की और उनसे करीब एक घंटे तक बातचीत की।
सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की श्रमिकों के साथ बातचीत के दौरान सामाजिक दूरी का खयाल रखा गया था। कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी ने जिन श्रमिकों से मुलाकात की उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘‘सरकार को इस बात का डर है कि कहीं प्रवासी श्रमिक अपने घर जाकर लोगों से उसकी सच्चाई न बताएं। हमारा कहना है कि झूठ को जितना दबाया जाएगा वो बाहर आएगा।’’
With inputs from Bhasha