राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए, मौत का आंकड़ा 213 पहुंचा


Image Source : PTI
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नये मामले सामने शुक्रवार सुबह तक सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 9,930 हो गयी। राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में 68 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या अब 9930 हो गई। मृत्यु का आंकड़ा 213 पहुंच गया है।
Rajasthan reports 68 new #COVID19 positive cases, taking the total number of cases to 9930. Death toll stands at 213: State Health Department pic.twitter.com/I3mjEgjzcp
— ANI (@ANI) June 5, 2020
अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे तक सामने आए नए संक्रमितों में से झालावाड़ में 23, भरतपुर में 20, जयपुर में 16, बारां में चार व कोटा में दो नये मामले भी शामिल हैं। राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल 213 मौत हो चुकी हैं। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 101 हो गया है जबकि जोधपुर में 20 और कोटा में 17 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था।