राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश नाकाम हुई- रणदीप सुरजेवाला


Image Source : FILE PHOTO
राजस्थान। राजस्थान की राजनीति में जारी घमासान के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोर्चा संभाल रखा है। रणदीप सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार को गिराने की साजिश नाकाम हुई है। रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि विधायक दल की बैठक में आने के लिए कहा गया और पार्टी फोरम में अपनी बात रखने को कहा गया। सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट को मनाने की हर संभव कोशिश की गई है। अगर पायलट बीजेपी में नहीं जाना चाहते तो सचिन पायलट को बीजेपी की मेजबानी छोड़ें। हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर के सुरक्षा चक्र को सचिन पायलट छोड़ें।
बताया जा रहा है कि सचिन पायलट खेमे के 3 विधायक सीएम अशोक गहलोत के खेमे में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि, राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच जहां सचिन पायलट को हाईकमान ने डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया है वहीं जिला स्तर पर नेताओं के इस्तीफा देने का दौर भी शुरू हो गया। कांग्रेस इस पूरे प्रकरण के लिए जहां बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है वहीं बीजेपी इसे कांग्रेस नेतृत्व की नाकामी बता रही है।
उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सचिन पायलट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे यहां डेप्युटी सीएम (पायलट) खुद हॉर्स ट्रेडिंग का हिस्सा रहे। उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, मेरे पास सबूत हैं। वह बोले कि जो हमारे साथ नहीं हैं वो पैसे ले चुके हैं। वह बोले कि हमारे विधायकों को पैसों का लालच दिया जा रहा है।