BIG NewsTrending News

राजस्थान के CM गहलोत आज दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज

Ashok Gehlot, Rajasthan CM । File Photo 
Image Source : PTI

नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी सीएम गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे। हालांकि, इससे पहले आज सुबह 11 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी। सीएम गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे। 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने दावा किया कि राज्यसभा की दो सीटों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे। बता दें कि, राज्य सभा चुनाव के लिए 3 सीटों के लिए राजस्थान विधानसभा से 4 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि चुनाव 19 जून को होना है। इस हिसाब से अब एक सीट पर जीत के लिए 51 वोट मिलना जरूरी है। ऐसे में कांग्रेस के 2 उम्मीदवारों की जीत के लिए पार्टी को 102 मतों की आवश्कता होगी और उसके पास फिलहाल 107 का बहुमत है। इस लिहाज से सीधे-सीधे कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत लगभग तय है। लेकिन दूसरी ओर बीजेपी के पास कुल 75 सीटें है और उनका पहला प्रत्याशी की 51 वोटों से जीत तय है। लेकिन बीजेपी के 51 वोट पहले प्रत्याशी को डाले जाने के बाद भी 24 वोट शेष बचेंगे। ऐसे में पार्टी 27 अन्य वोट जुगाड़ लेती है तो उसका दूसरा प्रत्याशी भी राज्य सभा पहुंच सकता है। सारी सियासत अब इसी जुगाड़ की 27 संख्या पर हो रही है।

इस चुनाव में कांग्रेस की तरफ से 2 और भाजपा के दो उम्मीदवार मैदान में है। मौजूदा समीकरण के अनुसार दो सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पक्की मानी जा रही है। इधर सीएम गहलोत भाजपा पर पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि कांग्रेस विधायकों को खरीदने के लिए 35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page