BIG NewsTrending News
राजनीतिक दल मतभेदों को भूलकर दिल्ली के लोगों के लिए काम करें: अमित शाह


Image Source : PTI
नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी दलों को राजनीतिक मतभेदों को भूलकर दिल्ली के लोगों के लिए मिलकर काम करना चाहिए। अमित शाह ने कोरोना वायरस को लेकर आयोजित सर्वदलीय बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी दलों के मिलकर काम करने से लोगों का विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली में कोविड-19 को लेकर स्थिति बेहतर होगी।
अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहें कि कोरना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार के जारी दिशा-निर्देश जमीनी स्तर लागू हों। उन्होंने कहा कि नए तरीकों को अपनाते हुए हमें दिल्ली में कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ानी होगी।