राजनाँदगाँव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेन्डी ने बांटा आक्सी मीटर


@apnewsराजनांदगांव:30/8/2020आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार 30 अगस्त को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेन्डी के गरिमाया उपस्थति में राजनांदगांव शहर के मध्यस्थल रामायण समिति भवन में कार्यक्रम संपन्न हुआ आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री कोमल हूपेन्डी के साथ कांकेर जिला अध्यक्ष हरीश चक्रधारी भी उपश्थि थे आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेन्डी द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्बोधन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आव्हान पर आक्सी मीटर वितरित किया आक्सी मीटर के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर लोगों के आक्सीजन लेवल की जांच करेंगे व कोरोना से बचाव के उपाय बताएँगे श्री हूपेन्डी ने शिक्षा रोजगार व स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता के साथ प्रदेश की व्यवस्थाओं पर दुःख जताते हुए सत्तासीन सरकार से तत्काल व्यस्थित करने की मांग की , 14580 चंयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दिए जाने पर भी मौजूद क्रांतिकारी युवाओं से अपील कर कहा की हस्ताक्षर अभियान से भुपेश सरकार से चयनित अभ्यिर्थियों की नियुक्ति व छत्तीसगढ़िया बेरोजगारों को तत्कालाल नियुक्ति देने की मांग की अन्यथा निकट भविष्य में होने वाले गंभीर परिणामों के लिए तैयार रहने के लिए कहा कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सह संगठन मंत्री राणा संदीप सिंह ने उद्बबोधन में प्रदेश के युवाओं को आमंत्रित कर क्रांतिकारी अभिवादन के लिए तैयार रहने के लिए कहा, सरकार के सरंक्षण में सफ़ेद पोशाक पहन कर जो माफिया खुले आम घूम रहे हैं उन्हें तत्काल जांच व कार्यवाही की मांग की |
इस दौरान जिला अध्यक्ष खेमराज वर्मा ने भी अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधन किया और कहा कि अब समय आ चूका है जागरूक होने का , पूर्वजों का ऋण चुकाने का समय आ चूका है, बच्चों को संरक्षित करने का समय आ चुका है जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी व्यवस्था अव्यवस्थित हो चुका है भूपेश सरकार में दलाल सक्रीय हैं अधिकारी कर्मचारी बेपरवाह हो चुके हैं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने भूपेश सरकार को मांग करते हुए कहा की प्रुरे प्रदेश के कर्मचारियों को मुख्यालय में रहना निश्चित करे जिले में आम आदमी पार्टी पटवारियों और ग्राम सेवक और शिक्षको को अपने मुख्यालय में रहने के लिए निकट भविष्य में धरना प्रदर्शन करेगी अंत में कार्यक्रम की समाप्ति की घोषण करते हुए युवाओं से कहा की जस्बे को बनाये रखे सफलता एक दिन कदम चूमेगी |
कार्यक्रम में जिले भर के लोग उपस्थित हुए अपने अपने क्षेत्र में कार्यकर्ता आंदोलन को सफल बनाने के लिए संकल्प लिए प्रदेश अध्यक्ष को कदम से कदम मिलाकर चलने के आश्वस्त किये | कार्यकर्ताओं ने बताया मध्यमवर्गीय परिवारों के जेब में जो डाका बीजेपी और कांग्रेस के दलालों के माध्यम से जो हो रहा है वो अब नहीं करने दिया जाएगा सरकार चलाना हो तो एक देश एक कानून तो देश में दिल्ली की सरकार के जैसा है छत्तीसगढ़ में लागू करने के लिए बात कही।
