Chhattisgarh
BREAKING : राजधानी के पांच थाना प्रभारियों का तबादला, याकूब मेमन को मिली पंडरी थाने की जिम्मेदारी


रायपुर : पुलिस विभाग ने राजधानी रायपुर के 5 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है। रायपुर एसएसपी अजय यादव ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार निरीक्षक संजीव मिश्रा को टिकरापारा थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं याकूब मेमन को पंडरी थाना प्रभारी, गौतम चंद गावडे को सरस्वती नगर थाना प्रभारी, कमला पुसाम को मुजगहन थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है।

इसके अलावा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रमेश मरकाम को रक्षित आरक्षित केंद्र में लाइन अटैच कर दिया गया है। बता दें की कुछ दिन पहले कुछ जुआरी और सटोरियों के साथ इनका लिंक सामने आया था। एसएसपी ने सरस्वती नगर थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है।