Entertainment
राजकुमार राव की सफलता पर हंसल मेहता हैं काफी खुश

साल 2013 में आई हंसल मेहता की फिल्म ‘शाहिद’ ने राजकुमार राव को पहचान दिलाई थी। इसके अलावा, ये दोनों ‘सिटीलाइट्स’, ‘अलीगढ़’, ‘बोस : डेड/अलाइव’, ‘ओमेर्ता’ और हालिया डिजिटली रिलीज फिल्म ‘छलांग’ में साथ काम कर चुके हैं।