ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर
रवेली में 8 दिसम्बर को किसानों के समर्थन में व्यपारियो से कांग्रेसियो ने समर्थन मांगा गया।
@apnews कवर्धा: रवेली में 8 दिसम्बर को किसानों के समर्थन में व्यपारियो से कांग्रेसियो ने समर्थन मांगा गया।
कांग्रेसियो के द्वारा रैली निकालकर व्यपारियो को बंद कराने का आह्वान किया जिसमे व्यापारी भाई दुकानों को बंद कर दिए व्यापारीयो के आह्वान पर दुकाने बन्द रही ज्ञात हो कि आज 8 दिसम्बर है जिसमे कांग्रेसियो ने किसानों के साथ देने के लिए समर्थन किया है और कांग्रेसियो ने रैली निकालकर व्यपारियो के द्वारा मांगे गय समर्थन पर खुशी जाहिर करते हुऐ नारे बाजी भी की जिसमे उपस्थित कांग्रेस नेता मोहेंद्र शाह , रवेली सरपंच प्रतिनिधि दिनु साहू , लालपुर सरपंच घनश्याम चन्द्रवंशी ,खड़ौदा सरपंच हरि राम साहू ,रामहेपुर पूर्व सरपंच शेखर चन्द्रवंशी ,एवं आसपास के किसान भी उपस्थित थे।
राजेश्वर साहू की रिपोर्ट