ChhattisgarhKabirdham

रक्तदान कर व अनाथालय में बच्चों को वस्त्र वितरण करके मनाया जन्मदिन

कवर्धा : रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से बढ़कर कोई अन्य दान नहीं होता। रक्तदान के ऐसे पुनीत कार्य करने में हमे पीछे नहीं हटना चाहिए। इसी सोच के साथ नई चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष व कर्मा सेना के जिलाध्यक्ष हरीश साहू ने अपना जन्मदिन कुछ अलग तरीके से मनाया।

हरीश साहू ने बताया कि कल का दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा मेरे माँ बाप के आशीर्वाद से मेरा दिनचर्या प्रारंभ हुवा उसके बाद सुबह 08 बजे गौसेवा करते हुवे आप सभी का सोशल मीडिया व कॉल द्वारा आप सभी का निरन्तर जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलता रहा 11 बजे अपने कर्मभूमि जिला अस्पताल पहुँचकर जरूरत मंद मरीज के लिए 15वां बार रक्तदान करने का अवसर मिला उंसके पश्चात 03 बजे जिला अस्पताल में हमारे समिति द्वारा गोद लिए बच्चों के साथ उनका हाल चाल व ब्लड की व्यवस्था की साथ ही जिला अस्पताल में आये मरीज को फल वितरण कर हाल जाना व जिला अस्पताल में जो रविवार छुट्टी के दिन में जो मरीजो को असुविधा हो रही थी उनका निराकरण किया .

उसके बाद मै 04 बजे अनाथालय जाकर अनाथ बच्चों को मिलकर उनके लिए नये कपड़े व मिठाई लेकर उनके साथ सुकुन का पल बिताने का समय मिला जहां जीवन के कुछ मार्मिक व सत्य घटना से रुबरू होने का मौका मिला

.07 बजे मित्रो के साथ हमारे समिति के कार्यालय में केक काटकर जन्मदिन मनाने का अवसर मिला.8:30 बजे हमारे पूरे परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाये व बड़ो का आशीर्वाद मिला.

इन दिन भर के एक एक पल आप सभी मेरे सभी आदरणीय समाजिक बंधु ,राजनीतिक बंधु ,रक्तदान के पूरे टीम मेरे सभी भाई ,गौसेवा पूरे टीम , व मेरे सहपाठियों, मेरे मित्रो में आदरणीय जेष्ठ श्रेष्ठ बंधुओं द्वारा मेरे जन्मदिन की शुभकामनाएं मिला मैं सच मे अपने आप को खुशकिस्मत समझता हूँ कि आप जैसे हस्तियों से मेरा सम्बंध स्थापित हुवा मैं अपने आप को ध्यान मानता हूँ कि आप सभी का स्नेह मिला कि मैं दिन 10 दिनों में भी सब के स्नेह व जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद बोलू तो कम पड़ेगा हजारों भाइयो का मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को इस प्रकार से स्नेह व आशीर्वाद मिला मैं पूरे जीवन भर आप सभी का आभारी रहूंगा.मैं विश्वास दिलाता हूँ कि आप सभी के साथ जो स्नेह व आत्मिय सम्बंध बना है मैं हमेशा बरकरार रखूंगा आप सभी का स्नेह व आशीर्वाद मुझपर हमेशा बना रहे यही कामना के साथ आप सभी को मेरे जन्मदिन को बहुत ही खास व यादगार बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व साधुवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page