Bussiness
ये हैं जियो के बेस्ट टॉप-अप प्लान, जानिए कीमत और ऑफर

जियो ने IUC शुल्क को देखते हुए टॉप अप प्लान का ऑफर किया है। जियो से नॉन जियो को कॉल करने पर शुल्क लगता है, हालांकि इन टॉप अप में IUC मिनिट्स दिए गए है, जिससे ग्राहकों पर एक सीमा तक IUC शुल्क का बोझ नहीं पड़ता, इसके साथ ही प्लान के साथ अन्य ऑफर भी हैं।