यूपी सरकार शर्तों के साथ देगी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की इजाजत, बीमारी छुपा रहे हैं लोग: योगी


Image Source : FILE PHOTO
लखनऊ: कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बीच अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पी़ड़ितों के लिए शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देने की बात कही है। मुख्यमंत्री की ओर से एक बयान जारी कर यह कहा गया है कि बड़ी संख्या में लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं जिससे संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है। इसलिए अब सरकार ऐसे लोगों के लिए कुछ शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की इजाजत देगी।
मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम आइसोलेशन में रहनेवाले रोगी और उसके परिवार को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मुख्यमंत्री ने कोरोना से लड़ाई के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान पर बल दिया है।
राज्य सरकार निर्धारित प्रोटोकाॅल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी क्योंकि बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/oZCBceSmZH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2020