यूपी: दबंगों दे रहे हैं हिंदू युवती को धर्म परिवर्तन की धमकी, बदनामी के डर से पलायन को मजबूर परिवार


Image Source : PTI/FILE
उत्तर प्रदेश में दबंगों के डर से परिवार इतना खौफजदा है कि अब वह शहर से पलायन की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि दबंग परिवार की बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए धमका रहे हैं। धमकियों से खौफ में जी रहे पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि कुछ दूसरे संप्रदाय के लोग उनकी बेटीे को धर्म परिवर्तन के लिए धमका रहे हैं। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में रहने वाला एक हिंदू परिवार इलाके के शैफ अली उर्फ शेखु व उसके साथियों की दबंगई से परेशान है। पीड़िता के पिता के अनुसार, उसकी बेटी को शेखु पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा है। पीड़ित माता-पिता ने बताया कि शेखु आए दिन उसकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देता है। धमकियों की वजह से पूरा परिवार खौफजदा है। पीड़िता का आना-जाना भी बंद हो गया है।
परिवार ने बताया कि जहां भी उसकी शादी के लिए रिश्ता तय होता है शेखु उसको तुड़वा देता है। पीड़िता का कहना है कि शेखु के पास उसकी निजी फोटो है, जिसके दम पर वो उसे बदनाम करने की धमकी देता है। पीड़िता के माता-पिता का आरोप है कि उन्होंने कई बार पुलिस प्रसाशन से न्याय व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एसपी विनीत भटनागर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि पूरे माले की जांच की जा रही है। इसके अलावा एसपी ने पीड़ित परिवार द्वारा पलायन करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है।