BIG NewsTrending News

यात्रियों की लिस्ट और रूट रखें तैयार, 5 बजे तक बॉर्डर पहुंच जाएंगी बसें: प्रियंका गांधी के सचिव की चिट्ठी

Priyanka Gandhi’s secretary ask UP chief secretary to get ready with passenger list and route detail by 5 PM as buses are approaching Noida Ghaziabad 
Image Source : INDIA TV

नई दिल्ली। प्रवासी श्रमिकों के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से ऑफर की गई बसों को लेकर राजनीति तेज हो गई है। यूपी सरकार की तरफ से पहले कहा गया कि कांग्रेस की तरफ से बसों की जो लिस्ट आई है उसमें बाइक, ऑटो, कार और एंबुलेंस तक के नंबर हैं और अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि शाम 5 बजे तक यात्रियों की लिस्ट और बसों के रूट तैयार कर लें, कांग्रेस पार्टी की तरफ से शाम 5 बजे तक दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर 1000 बसों को पहुंचाने का दावा किया गया है।

प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर कहा, “आपके आग्रहअनुसार बसें साम 5 बजे तक गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पहुंच जाएंगी, आपसे आग्रह है कि 5 बजे तक यात्रियों की लिस्ट और बसों के रूट तैयार रखें, ताकि इनके संचालन में हमें (कांग्रेस पार्टी) को कोई आपत्ति नहीं आए।”

कांग्रेस पार्टी ने सड़कों पर पैदल चलने वाले प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाया था और कहा था कि पार्टी उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को अपने खर्चे पर बसें देने को तैयार है। कांग्रेस की इस पेशकश के बाद इंडिया टीवी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस पार्टी से वे 3 दिनों से बसों की लिस्ट मांग रहे हैं लेकिन अभी तक पार्टी की तरफ से कोई लिस्ट नहीं दी गई है। इंडिया टीवी पर योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद कांग्रेस पार्ट की तरफ से सोमवार को ही 1000 बसों की लिस्ट उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी गई थी।

लेकिन मंगलवार सुबह यह खबर आई कि कांग्रेस पार्टी ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की जो लिस्ट भेजी है उसमें कई बाइक, कार, थ्री व्हीलर और एंबुलेंस तक के नंबर शामिल हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस आरोप को गलत बताया गया और अब पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर कहा है कि शाम 5 बजे तक गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर बसें पहुंच जाएंगी आप यात्रियों की लिस्ट और बसों के रूट तैयार रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page