ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
मो.अकबर कोविड-19 के संबंध में कोरोनावायरस संदेश को सभी वार्डवासियों को पार्षदों द्वारा समझाइश के लिए कहा गया व काढ़ा को प्रत्येक घरों में वितरण किया।


कवर्धा । करोना काल के विकट परिस्थिति में मा. मो. अकबर भाई द्वारा अपने वार्डवासियों को इस विषम परिस्थितियों में कैसे रहना है यह संदेश देने के लिए कहा गया जिसके लिए नरेन्द्र देवांगन अपने शक्ति वार्ड क्र.14, कवर्धा के प्रत्येक घरों में पहुंच कर लोगों को घरों में रहने, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व हर्बल आयुष काढ़ा पीने का संदेश दिया । साथ ही अकबर भाई द्वारा भिजवाया गया मास्क व काढ़ा को प्रत्येक घरों में वितरण किया ।
