ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
मोहगांव में हनुमान मंदिर के पास स्थित माता काली की भव्य आरती पूजा अर्चना ।

@apnews पंडरिया मोहगांव : मोहगांव में हनुमान मंदिर के पास माता काली विराजमान किये है। जहा पे माता काली की पूजा अर्चना बहुत ही धूम धाम से माँ की भव्य आरती रात को 8 बजे किया जाता है।माता काली के आरती में मोहगांव के सभी श्रद्धलुओं की भिड़ रहती है माता काली की आरती में ग्रामवासी सम्मिलित होते है। और माता काली की आरती में सभी आंनद की प्राप्ति करते है।और अपने जीवन को सुखमय बनाने की कामना माँ काली से करते है।