मोहगांव: में चल रहे पंच दिवसीय श्रीराम चरित कथा के चौथे दिवस में पंडरिया पूर्व विधायक मोतीराम चन्द्रवँशी जी कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट मुलाकात किया।

मोहगांव: में चल रहे पंच दिवसीय श्रीराम चरित कथा के चौथे दिवस में पंडरिया पूर्व विधायक मोतीराम चन्द्रवँशी जी कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट मुलाकात किया।एवम एवम क्षेत्र क्रमांक 4के जिला पंचायत सदस्य आदरणीय रामकुमार भट्ट जी तथा पूर्व विधायक संसदीय सचिव आदरणीय सियाराम साहू जी,आदरणीय श्याम किशोर शर्मा जी का आगमन हुआ,साथ मे मण्डल अध्यक्ष श्री परमेश्वर चन्द्रवँशी, महामन्त्री बिरबल साहू एवम जनपद सदस्य अमित चन्द्रवँशी के मौजूदगी में कथा उपरांत क्षेत्र एवम ग्राम के वरिष्ठश्री शत्रुहन केशरवानी, श्री अशोक दाऊ,श्री बलदाऊ श्री कोमल चन्द्रवँशी,विष्णु चन्द्रवँशी श्री रमेश केशरवानी, राधेलाल साहू,अलखराम चन्द्रवँशी, रतीराम चन्द्रवँशी, गोवर्धन चन्द्रवँशी, हेमचन्द्र चन्द्रवँशी, कैलाश चन्द्रवँशी,कृष्णा चन्द्रवँशी, सुदर्शन चन्द्रवँशी एवम कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट मुलाकात किया।