ChhattisgarhKabirdham
मोहगांव बाजार में एनएसयूआई ने मास्क पहनने की समझाइश दी


पांडातराई 12/8/2020 एनएसयूआई एक माह से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं| इसी कड़ी में बुधवार को एनएसयूआई ने ग्राम मोहगांव के बाजार में लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया| सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने समझाइश दी ताकि कोरोना की चैन कोतोड़ा जा सके| अभियान के दौरान राजेश ठाकुर ,महाविद्यालय अध्यक्ष वासित खान,महाविद्यालय कार्यकारिणी अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी उपाध्यक्ष रमाकांत चंद्रवंशी मीडिया प्रभारी झाड़ी राम ,अजय यादव, नगर सह सचिव जितेंद्र पटेल ,चंदू ,देवव्रत चंद्रवंशी ,प्रदीप ,पन्ना पांडेय शामिल रहे|
