Uncategorized

मोदी पांच अक्ट्रबर को करेंगे कृत्रिम मेधा पर शिखर सम्मेलन ‘रेज 2020’ का उद्घाटन

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को कृत्रिम मेधा (एआई) पर आयोजित शिखर सम्मेलन ‘रेज 2020’ का उद्घाटन करेंगे। ऑनलाइन होने वाले इस सम्मेलन का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा नीति आयोग संयुक्त रूप से कर रहे हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार ‘सामाजिक सशक्तिकरण के लिये जवाबदेह एआई 2020’ (रेज 2020) विषय पर आयोजित यह सम्मेलन वैश्विक होगा। इसमें सामाजिक बदलाव, समावेश और स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा तथा स्मार्ट मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में सशक्तिकरण पर विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा।

सम्मेलन में एआई पर शोध, नीति और नवप्रवर्तन से जुड़े प्रतिनिधि और विशेषज्ञ भाग लेंगे।

बयान के अनुसार रेज 2020 का आयोजन पांच अक्ट्रबर से नौ अक्टूबर तक होगा। इसमें महामारी से निपटने की तैयारी में एआई का उपयोग, समावेशी एआई और सफल नवप्रवर्तन के लिये भागीदारी जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अपनी बातें रखेंगे और परिचर्चा होगी।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव प्रकाश साहनी ने कहा कि कृत्रिम मेधा उद्योगों में एक उत्प्रेरक के रूप में उभरा है और यह विकास को गति देने में रूपांतरणकारी भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन में साामजिक शक्तिकरण में एआई की भूमिका पर गहराई से विचार-विमर्श होगा।

उद्योग विश्लेशकों का अनुमान है कि एआई 2035 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में 957 अरब डॉलर का इजाफा कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page