मैकाल सदन में विभागीय योजनाओं की अहम समीक्षा बैठक सम्पन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
सीईओ प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में आवास, मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन की गहन समीक्षा
खैरागढ़।
जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के सभा कक्ष मैकाल सदन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जल शक्ति अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रकाशचंद्र तारम, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रेमचंद देवांगन, प्रभारी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खैरागढ़, अनुभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मनीष साहू, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा खैरागढ़ एवं छुईखदान, सभी तकनीकी सहायक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के डीपीएम, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के डीपीएम एवं बीपीएम उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति
जिले को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 18,083 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसके विरुद्ध 16,253 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 14,839 आवासों हेतु प्रथम किस्त, 10,561 आवासों हेतु द्वितीय किस्त तथा 5,409 आवासों हेतु तृतीय किस्त जारी की जा चुकी है। अब तक 9,114 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 5,725 आवास अपूर्ण हैं। अपूर्ण आवासों में 1,721 प्रथम किस्त प्राप्त होने के बावजूद अप्रारंभ हैं तथा 4,004 आवास प्रगतिरत हैं।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले को 4,838 आवासों का लक्ष्य मिला है, जिसके विरुद्ध 4,214 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से 3,322 आवासों हेतु प्रथम किस्त जारी की गई है, जिनमें 1,879 आवास प्रगतिरत एवं 1,443 आवास अप्रारंभ हैं। सीईओ ने अप्रारंभ आवासों को शीघ्र प्रारंभ कर 140 से 150 दिनों के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मनरेगा अंतर्गत समीक्षा
मनरेगा के तहत लक्षित मानव दिवस की प्राप्ति हेतु सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं तकनीकी सहायकों को आगामी एक माह में लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। युक्तधारा पोर्टल में शत-प्रतिशत पंचायतों का प्लान अपलोड करने, सभी मनरेगा श्रमिकों का ई-केवाईसी एक सप्ताह में पूर्ण करने तथा जिन ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति न्यूनतम है, वहां के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों को जनपद/जिला पंचायत में बुलाकर समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
मनरेगा अंतर्गत प्रति विकासखंड प्रतिदिन 20,000 मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तकनीकी सहायकों को अपने प्रभार क्षेत्र में मानव दिवस बढ़ाने एवं अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए गए। जिले की 221 ग्राम पंचायतों में से कम से कम 180 पंचायतों में डबरी निर्माण कार्य तथा शेष 41 घाट-ऊपरी पंचायतों में जल परकोलेशन अथवा कुआं निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र जुरलाकला, गर्रापार, मोहगांव एवं नर्मदा-चकनार में अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर फोटोग्राफ साझा करने के निर्देश भी दिए गए।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत अपूर्ण शौचालयों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा पूर्ण हो चुके शौचालयों का जिओ-टैगिंग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक के अंत में सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने, गुणवत्ता बनाए रखने एवं समय-सीमा में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।


