Sports
मेस्सी के पिता ने कहा, उनका बेटा बार्सीलोना छोड़ने के लिये है स्वतंत्र

जॉर्ज मेस्सी ने पत्र में कहा कि अनुबंध इसकी अनुमति देता है कि सत्र के आखिर में उनका बेटा क्लब छोड़ सकता है । मेस्सी ने चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्युनिख के हाथों 8.2 से शर्मनाक हार के बाद भी इसका जिक्र किया था।