Uncategorized
मुरथल के सुखदेव और गरम-धरम ढाबे में कोरोना के 81 मामले आए, अगले आदेश तक सील

मुरथल के सुखदेव और गरम-धरम ढाबे से कोराना से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी और गरम-धरम ढाबे पर 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।