मुख्यमंत्री के भेट मुलाकात में की शिकायत पर झुठी जानकारी लिखित में मुख्यचिकित्सा अधिकारी सुजाय मुखर्जी ने दिया पर भी स्थानीय मंत्री मेहरबान ?

कवर्धा:- स्वास्थ्य विभाग कबीरधाम इन दिनों बिमार चल रही है! इसके पिछे विभाग के प्रधान ही है ! जब से मुख्यचिकित्सा अधिकारी सुजाय मुखर्जी जब से कबीरधाम जिला में पदस्थ है तब से विभाग के कर्मचारी अधिकारी भारी प्रताड़ित है! अधिकांश कर्मचारी को स्थानान्तरण कर दिया जबकी 10% कर्मचारी को ट्रांसफर करना था पर मनमाने ढंग से 10% से उपर ट्रांसफर कर दिया गया है! उसमें भी कर्मचारियों को इस कोने से ऊस कोने में भेजने मजबूर कर दिया है राज्य सरकार ने अटैच व्यवस्था खत्म कर दिया है पर कबीरधाम जिला में अनेक कर्मचारी को अभी भी अटेचमेंट में रखें हुए हैं! इस रवैए से स्वास्थ्य विभाग में भारी भय छाई हुई है! कार्यो में बाधा उत्पन्न कर दिया गया है! कर्मचारी अपनी समस्या के अलावा अपनी बात रखना मुख्यचिकित्सा अधिकारी से रखना चाहते हैं पर सुनने के लिए तैयार ही नहीं रहते हैं! मुख्य चिकित्सा अधिकारी जब चाहे जिसे चाहे निलंबित कर देते हैं वेतन रोक देगें कर्मचारी परेशान हो चुके हैं बिमार से ग्रसित कर्मचारी को छुट्टी नहीं देते हैं ! मेडिकल अवकाश भी स्वीकार नहीं करते जबकी कबीरधाम जिला के अन्य विभाग के शासकीय कर्मचारियों के लिए कबीरधाम जिला के चिकित्सक मेडिकल छुटटी बीमार अधिकारी कर्मचारी के लिए जारी कर रहे हैं पर स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी जो बिमार ग्रस्त है वो मेडिकल अवकाश चाहते हैं तो सभी डाक्टरों को मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने से रोक रखें है पडोसी जिला के डाक्टर से इलाज के दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट अवकाश लेने कर्मचारी प्रस्तुत किया भी गया तो लेने से इन्कार कर रहे हैं किसी पत्राचार के माधयम से कर्मचारी आफिस में जमा करा रहे हैं तो संबंधित डाक्टर को लिखित आदेश देकर मेडिकल सर्टिफिकट बनाने पर रोक लगा रहे हैं!मानो कानुन के सभी अधिकार मुख्यचिकित्सा अधिकारी अपने जेब में लेकर चलते हैं? इसी निडरता से भेटमुलाकात के दौरान किसी आवेदक ने मुख्यमंत्री जी को लिखा पत्र में पुछा था और बताया था जिला के कितने कर्मचारी अटेचमेंट में है जबकी शासन ने अटेचमेंट (सल्गनीकरण)समाप्त कर दिया है तो लिखित में मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने गलत जानकारी आवेदक राजेश बिसारीया को देते हुए बताया है जिला में कोई भी कर्मचारी को संलग्न नही किया गया है!पर प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिला के स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी अधिकारी को लगभग 50 से उपर कर्मचारी को संलग्नीकरण में इधर से उधर कर रखें जिसमें कवर्धा बोड़ला पंडरिया पिपरीया सहसपुर लोहारा में अनेक कर्मचारी अटेचमेंट में कार्यरत हैं!उसी कडी में रमेश पाटले सुपरवाइजर को दूल्लापुर पंडरिया में पदस्थ है उसे वर्तमान में पिपरिया में अटेज कर दिया है!इस लिखीत झुठी जानकारी देने का कारण मुख्यचिकित्सा अधिकारी दबंग मंत्री मोहम्मद अकबर के जिला में आखिर अधिकारी कर्मचारी को प्रताड़ित कर क्या एक राजनीतिक षड्यंत्र रचते हुए अकबर के खिलाफ तो माहोल पैदा नहीं कर रहे हैं! क्योंकि कर्मचारी प्रताड़ित होंगे तभी जननायक अकबर के खिलाफ कर्मचारी व उनके परिवार होंगे !इस बात को मंत्री अकबर को समझते हुए तूरंत संज्ञान में लेकर इन्हें कवर्धा दूर करने का कार्य करना चाहिए!


