मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बोड़ला परियोजना में 23 जोड़े सामुहिक विवाह नगर पंचायत बोड़ला मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा सहित काँग्रेसी नेताओं ने वर वधू को सुखमय जीवन यापन हेतु आशीर्वाद प्रदान किया


बोड़ला : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना बोड़ला द्वारा आयोजित हाई स्कूल बोड़ला में 23 जोड़े वर-वधु का हिंदू धर्म एवं रीति रिवाज के साध विवाह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम मे ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा सहित काँग्रेसी नेताओं ने वर वधू को सुखमय जीवन यापन हेतु आशीर्वाद प्रदान किया
मुख्यमंत्री कन्या सामुहिक विवाह कार्यक्रम मे अतिधि पधारे श्री पीताम्बर वर्मा जी ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिक से अधिक फायदा उठाकर लाभन्वित होव एवं वर वधू को सुखमय जीवन यापन जीवन जीने का आशीर्वाद दिया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे योजना गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले परिवार मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष की अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को योजना अन्तर्गत लाभ दिलाया जा सकता है योजना अंतर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु 25000 हजार की राशि व्यव करने का प्रावधान है।इसमें वर वधू को शृंगार सामग्री पर 5000 एवं अन्य उपहार सामग्री पर 14000 रुपये,एवं वधू को बैंक ड्रॉप या नगद के रूप में 1000 एवं सामुहिक विवाह योजना पर प्रति कन्या पर 5000 तक व्यव करने का प्रावधान है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम में पधारे अतिथि श्री पीताम्बर वर्मा जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, श्रीमती सावित्री रामचरण साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बोडला,श्री तुका राम चन्द्रवंशी जिला सदस्य, श्री अमरसिंह वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम,श्री मुखीराम मरकाम जिला सदस्य,श्री सनत जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष बोड़ला,श्री तुलसी पटेल,श्री रामचरण साहू,श्री मन्नू चन्द्रवंशी, श्री डाकोर चन्द्रवंशी,श्री छबि लाल वर्मा महामंत्री बोड़ला, श्री परमेश्वर मानिकपुरी महामंत्री बोडला,श्री रामेश्वर यादव,श्री सुखनंदन निर्मलर,श्री संतोष अवस्थी उपाध्यक्ष न, प, बोडला,श्री बंटी खान ,श्री गोरेलाल चन्द्रवंशी सरपंच संघ सचिव बोड़ला,अमित वर्मा युवा कांग्रेस, श्रीओम प्रकाश शर्मा, भरत गुप्ता, दयाराम,विसर्जन धुर्वे, अर्जुन पटेल,राजकुमार मेरावी, सूरज वर्मा,पवन चन्द्रवंशी,नारद चन्द्रवंशी सरपंच, श्याम मेसराम सरपंच, सन्तोसी साहू,परेटन बाई, शाशि खरे,भरत सोनकर,राजेंद्र चन्द्रवंशी, राजेंद्र सत्यवनसी, एवं समस्त ग्रमीणजन उपस्थित रहे हैं।
