मुंबई में भारी बारिश को लेकर पीएम मोदी ने सीएम उद्धव ठाकरे से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन


Image Source : FILE
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भारी बारिश के कारण मुंबई और आसपास के इलाकों में व्याप्त स्थिति के बारे में बात की। साथ ही पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। महाराष्ट्र में मुंबई और इसके पड़ोसी जिलों ठाणे तथा पालघर में बुधवार को तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के चलते उपनगरीय ट्रेन एवं बस सेवाएं प्रभावित हो गई। मौसम खराब होने से जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है।
6 अगस्त सुबह तक जारी रहेगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि मुंबई और इसके पड़ोसी इलाकों में गुरुवार (6 अगस्त) सुबह तक भारी बारिश जारी रहेगी। साथ ही, 6 अगस्त की सुबह मुंबई और इससे लगे कोंकण तट पर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। स्थानीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मुंबई और उपनगरीय इलाकों में प्रतिघंटे 30 से 50 मिमी बारिश हो सकती है। विशेष बुलेटिन के अनुसार मुंबई और कोंकण तट से सटे इलाकों में सुबह तक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। उसके बाद हवा की गति में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है। वहीं मुंबई में भारी बारिश की वजह से लोकट ट्रेन फंस गई। एनडीआरएफ ने 40 लोगों को सुरक्षित निकाला।
#WATCH Mumbai: 40 people rescued by National Disaster Response Force after 2 local trains got stuck between Masjid & Bhaykhala stations due to water on tracks. (Video source-NDRF) pic.twitter.com/ADShmBk9s3
— ANI (@ANI) August 5, 2020
उद्धव ठाकरे ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर लोगों से जरूरी नहीं होने पर घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। ठाकरे ने हालात का जायजा लिया और बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से कहा कि पुलिस, रेलवे अधिकारियों, स्वास्थ्य महकमे और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के साथ समन्वय करें ताकि यह सनिश्चित किया जा सके कि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो।
CM Uddhav Balasaheb Thackeray has asked @mybmc to stay on high alert as heavy rains continue in Mumbai for the 2nd consecutive day. Since @Indiametdept predicts heavy rains will continue till tomorrow, CM has appealed to the citizens to stay home and venture out only if essential
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) August 5, 2020
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ठाकरे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे भारी बारिश की वजह से जलजमाव,पेड़ उखड़ने और बिजली आपूर्ति बाधिक होने जैसी स्थितियों की निगरानी करें। बयान के मुताबिक मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकारण के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि मेट्रो रेल निर्माण के कार्यस्थल पर कोई अप्रिय हादसा नहीं हो।
बता दें कि, देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की भयानक स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना भी जताई है। मुंबई में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह ठप सा हो गया है। मौसम विभाग ने गुजरात, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बाढ़ की आशंका जताई है।
India Meteorological Department has issued flash flood guidance for various areas. High risk over some parts of Gujarat, Goa, Madhya Maharashtra and coastal Karnataka sub-division: Central Water Commission Official Flood Forecast pic.twitter.com/UfrraU9Aj4
— ANI (@ANI) August 5, 2020