मुंबई पुलिस ने कहा “होगा तुमसे प्यारा कौन”, ओम शांति ओम लिखकर दी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि


Image Source : @MUMBAI POLICE
बॉलीवुड के सदाबहार हीरो ऋषि कपूर के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। मुंबई के अस्पताल में ऋषि कपूर की मौत की खबर सामने आने के बाद से बॉलीवुड लेकर हर ओर शोक का माहौल है। रोमांटिक हीरो की मृत्यु पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनीति और बॉलीवुड की हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसी बीच मुंबई पुलिस ने भी देश के इस चहेते हीरो को अपनी ओर से एक खास श्रद्धांजलि दी है।
मुंबई पुलिस ने #RIPRishiKapoor के साथ एक फोटो जारी की है। इस पर ऋषि कपूर की तस्वीर के साथ लिखा है होगा “तुमसे प्यारा कौन”। साथ ही श्रद्धांजलि देते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा है कि आप हमेशा हमारी यादों में ‘नॉट आउट’ रहेंगे। ओम शांति ओम।
‘Om Shanti Om! Shanti Shanti Om!’
You shall forever remain ‘Not Out’ in our hearts. #RIPRishiKapoor pic.twitter.com/j8l89WTLVA
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 30, 2020
इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने ऋषि कपूर के लिए एक कविता भी लिखी है—
फुड-फिल्मस-फ्रेंड्स चा “दिवाना” असणारा,
“खेल खेल मे”, “हम किसीसे कम नहीं” बोलणारा,
“सागर” ची “सरगम” गाणारा,
“बॉबी” बनून “बोल राधा बोल” म्हणणारा,
“लव्ह आज कल” च्या “अग्निपथ” वर चालणारा….
आज सगळ्यांना “कर्ज” मधे ठेवून परदेसी हो गया…
कल इरफान के लिए किया था ट्वीट
बता दें कि बुधवार को मशहूर एक्टर इरफान खान के निधन पर भी मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर #RIPIrrfanKhan के साथ फोटो शेयर की थी। जिसमें लिखा था ‘तुमको याद रखेंगे गुरु हम’। मुंबई पुलिस ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि ‘मुझे लगता है कि अंत में, पूरे जीवन को जाने देने का एक कार्य बन जाता है, लेकिन जो चीज हमेशा सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है उसे अलविदा कहने में एक पल भी नहीं लगता है। अलविदा इरफान खान। आपको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।’