मुंबई: क्रॉफर्ड मार्केट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी


Image Source : INDIA TV
मुंबई: दक्षिण मुंबई के डॉ. अब्दुल रहमान स्ट्रीट इलाके में स्थित क्रॉफर्ड सुपर मार्केट में भीषण आग लग गई है। यहां की चार दुकानों में आग लगी है। मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां और 3 वाटर टैंक आग बुझाने के काम में जुटे हैं। यह इलाका मुंबई का भीड़भाड़ वाला माना जाता है।
Maharashtra: Major fire breaks out at Crawford market in #Mumbai. 10 fire engines have been pressed into service. No reports of any injury to anyone till now. Activities in the market started just 4 days back after the easing of lockdown restrictions came into place
Report: Kunal pic.twitter.com/49Du6aPH1L— All India Radio News (@airnewsalerts) June 11, 2020
मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में फल-सब्जियां, कपड़े और बर्तन की दुकानें हैं। लॉकडाउन में ढील देने के बाद कुछ दुकानें खोली गई थी। आग बहुत तेजी से फैल रही है। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के लोगों को घटनास्थल से दूर कर दिया गया है।