मिठाई के डिब्बों पर दुकानदारों को बताना होगा एक्सपायरी डेट: नवीन श्रीवास्तव


रायपुर: मिठाई की दुकानों में कई बार बाकी और पुरानी मिठाई बेचे जाने की शिकायत आती रहती है लेकिन अब इससे ग्राहकों को मुक्ति मिलने वाली है 1 अक्टूबर से सभी छोटे-बड़े मिठाई दुकानदारों को हर मिठाई के सामने और मिठाई के डिब्बों पर एक्सपायरी डेट लिखी होगी इसी के साथ यह भी लिखना होगा कि मिठाई कब बनी , इस नियम को लेकर पूरे देश में दुकानदार अपने-अपने तरह से तैयारी कर रहे हैं प्रत्येक मिठाई दुकानों में मिठाई की ट्रे के सामने लिखना होगा उस मिठाई की तारीख कब की है छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार भी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है और वह उपभोक्ता हित में चाहती है की मिठाई व्यवसायों में लोगो की सेहत का ध्यान रखा जाए।
उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक दुकानदार इन नियमों का पालन करें ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य पदार्थ व मिठाई मिल सके और प्रदेश में एक साफ-सुथरी व्यापार व्यवहार स्थापित हो सके हम सबको मिलकर एक दूसरे के सेहत के बारे में सोचते हुए अपनी जिम्मेदारी का परिचय देना होगा।
हम सब छत्तीसगढ़ सरकार के आशानुरूप स्वस्थ्य विभाग व खाद्य विभाग, नापतौल विभाग के नियमो व दिशानिर्देश का पालन करना होगा।
हम सबको मिलकर मिलावट व एक्सपायरी,खाद्य पदार्थों के खिलाफ एकजुट होना होगा।