मालीघोरी सुरेगांव मुख्य मार्ग में दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत एक बाइक सवार की मौके पर हुई मौत तीन गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए बालोद जिला अस्पताल में ले जाया गया घायलों को ले जाते वक्त बालोद क्रॉसिंग में फंसी रही 108 एंबुलेंस
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2024/12/AP-News-YT-Thumbnail-780x470.jpg)
बालोद सोमवार को शाम 6:40 बजे के दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई हादसे में एक युवक की मौत हो गई वही तीन गंभीर रूप से घायल हैं जिन का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक घटना मालिघोरी से सुरेगांव रोड में मालिक होरी के पास की है दो बाइक आपस में टकरा गई हादसा इतना जबरदस्त था कि ग्राम कोबा निवासी फग्गू राम साहू की मौके पर ही मौत हो गई वही बुंदेली निवासी यादव राणा एवं के साथी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज के लिए ग्रामीणों की मदद से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया सीजी 24 9 964 के निवासी फगु से बालोद की ओर जा रहे थेसीजी 24 5 5 87 बुंदेली निवासी जा रहे थे आपस में भिड़ने से फगु साहू की मौके पर ही मौत हो गई एवं यादव राणा एवं साथी गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है तो वहीं घायलों को ले जाते वक्त बालोद रेलवे फाटक बंद होने की वजह से 108 एंबुलेंस करीब 10 मिनट तक फंसी रही