Uncategorized
मायावती का जागा ब्राह्मण प्रेम, कहा- बुद्धिमान है ब्राह्मण समाज, बहकावे में नहीं आएगा

मायावती ने कहा है कि ‘सकर ब्राह्मण समाज के प्रति बीजेपी की जातिवादी कार्यशैली से दुःखी होकर अब इस पार्टी से अलग होकर व बीएसपी में जुड़ते हुये देखकर इन्हें यह कह रहे हैं कि तिलक, तराजू की बात करने वाले अब परशुराम की बात कर रहे हैं। लेकिन यह समाज काफी बुद्धिमान है। इनके बहकावे में नहीं आयेगा।’