मादक पदार्थ गांजा सुचना मुखबीर के जरिये प्राप्त हुई जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी

@APNEWS कवर्धा बोड़ला: कवर्धा पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजित ओगरे के मार्गदर्शन में थाना बोड़ला पुलिस के द्वारा दिनांक 16-08-2020 को कवर्धा बोड़ला जबलपुर मार्ग मेन रोड एन एच -30 मे एक काले रंग का मोटर सायकल पल्सर क्रमांक M.P.20 MQ – 1824 मे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा ले जा रहा है, की सुचना मुखबीर के जरिये प्राप्त हुई जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया जो आरोपी से पूछताछ करने पर देवेद्र सिंह ठाकुर पिता अजय ठाकुर उम 32 साल ग्राम जमुनिया थाना करेला जिला जबलपुर म.प्र. के कब्जे से 1.500 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया आरोपियो के विरूद्ध थाना बोड़ला मे अपराध क्रमांक 180/2020 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया जिसमे थाना बोडला प्रभारी श्री संतराम सोनी , स.नि . पंचराम वर्मा , प्रभार . 64 श्रवण चंद्रवंशी , आर 416 जावेद खान , आर. 639 संजीव आर. 501 वारिस खान 762 युसुफ खान , आर. 784 पुरूषोत्तम वर्मा एवं डायल 112 के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा ।