मातर महोत्सव में पहुचे प्रभारी महामंत्री..चंद्रशेखर शुक्ला


कवर्धा। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला का कांग्रेसियों ने गर्म जोशी के साथ लालबहादुर चंदवशी प्रदेस उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस के नेतृत्व में रायपुर रोड में भव्य स्वागत किया तत्पश्चात काफिले के साथ ग्राम रवेली में सरपंच दिनेश साहू और किरण शर्मा के नेतृत्व में अटल चौक में स्वागत किया लालपुर पहुंचने पर यादव समाज के लोग गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम के मच पर ले गया वहां उनका जोशीला स्वागत हुआ ग्राम लालपुर मे आयोजित मात्तर मडई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय चंद्रशेखर शुक्ला प्रदेश महामंत्री प्रभारी प्रदेस कांग्रेस कमेटी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लालबहादुर चंदवशी जनपद सदस्य प्रतिनिधि .प्रदेस उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस विशिष्ट अतिथि के रूप मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कवर्धा होरी राम साहू .ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बोडला पीताम्बर वर्मा जी डॉ कमलनयन पटेल जी प्रदेस महामंत्री किसान कांग्रेस.सिद्धार्थ चन्द्र जी प्रभारी महामंत्री किसान कांग्रेस विजय वैष्णव जी जिला अध्यक्ष किसान कांगेस घनश्याम चंदवशी जी ब्लॉक अध्यक्ष सरपंच संघ कवर्धा सरपंच ग्राम पंचायत लालपुर
अमर वर्मा जी जिला अध्यक्ष सरपंच संघ कबीर धाम
सभी अतिथियों के स्वागत पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री लालबहादुर चंद्रवशी ने कहा मातर महोत्सव का आयोजन यादव सामाज के द्वारा कई पीढ़ियों से किया जाता है इसका बहुत बड़ा महत्व भी है यह आयोजन से गांव के देवी देवताओं का जागरण होता है देवी देवता का पूजा भी किया जाता है गौठान में होने वाले रोग भी भाग जाते है और हमारा गाय बैल भैस सभी स्वस्थ रहते है ऐसी हमारा बुजुर्गों का मानना है श्री चंद्रवशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजना गौधन न्याय योजना के बारे मे विस्तार से बताया इस योजना को यादव भाइयों के लिए वरदान बताया गांव गांव में गौठान का निर्माण गोबर खरीदी और तुरंत भूकतान सभी भाइयों को रोजगार गाय चराने अब यादव भाइयों को दूर जाने की समस्या से भी इस योजना से लाभ मिला है.
माननीय मुख्य अतिथि चंदशेखर शुक्ला ने सभी उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा यादव समाज के य़ह आयोजन से हम सबको ऊर्जा प्रदान होती है और हम सबको प्रेरणा भी मिलती ऐसा आयोजन पूरे गांव गांव में होना चाहिए उन्होंने भूपेश सरकार के सभी योजना के बारे मे बटाया हमारा सभी घोषणा लगभग पूर्ण हो रहा है. किसान प्रदेश में ख़ुशहाल है हमारी सरकार ने पूरा धान खरीदी का लक्ष्य पुरा कर लिया है उन्होंने कहा आप जो भी समस्या मुझसे बताये वह मैं शीघ्र पूरा करवाने का प्रयास करूँगा आप लोगों का जो मांग है वह शीघ्र पूरा होगा श्री शुक्ला जी सभी को इस आयोजन के लिए बधाई प्रेषित किए कार्यक्रम में. बोडला नगर पंचायत प्रतिनिधि साहू पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष तुकेशर साहू .मधुसूदन यादव जिला अध्यक्ष यादव सामाज. शिवेंद्र वर्मा किसान नेता. रवि बैस प्रदेस सचिव किसान कांग्रेस. सूरज यादव कुंडा .धर्मेंद्र कु जी. युवा नेता ब्यास नारायण नरेंद्र चंद .मोहन संगरोल किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुनंदा .गोलू लालपुर. और पूरा गांव गांव से आए हुए यादव समाज के लोग उपस्थित थे चंद्र शेखर शुक्ला जी ग्राम दुलापुर पहुंचकर शहीद पंडित नरेंद्र शर्मा को नमन किया और उनके परिवार से मुलाकात कर श्री शर्मा की जीवनी पर चर्चा किया।

